Khan Sir Latest News:खान सर ने 107 करोड़ रुपये का ऑफर ठुकराया,सस्ती और आसान शिक्षा की प्रेरणा
फैज़ल खान, जिन्हें सब खान सर के नाम से जानते हैं, पटना के एक साधारण टीचर से लाखों स्टूडेंट्स के हीरो बन चुके हैं। उनकी खास टीचिंग स्टाइल, आसान भाषा और मज़ेदार अंदाज़ ने उन्हें युवाओं का फेवरेट बना दिया है। हाल ही में उन्होंने एक बड़ी एडटेक कंपनी का 107 करोड़ रुपये का ऑफर ठुकरा दिया, और यही वजह है कि लोग उन्हें और भी ज़्यादा रिस्पेक्ट करने लगे हैं। उनका कहना है—“पैसों से ज़्यादा मेरे बच्चों को मेरी ज़रूरत है।”
Khan Sir Latest News:शुरुआती जीवन और संघर्ष
दिसंबर 1993 में गोरखपुर (यूपी) में जन्मे खान सर का बचपन काफी मुश्किलों में गुज़रा। पिता कॉन्ट्रैक्टर थे और माँ हाउसवाइफ़। हालात ऐसे थे कि कभी-कभी पेंसिल खरीदने तक के पैसे नहीं होते थे। उनका सपना आर्मी में जाने का था, लेकिन सैनिक स्कूल, पॉलिटेक्निक और NDA की परीक्षाओं में सफलता नहीं मिली। हार मानने की बजाय उन्होंने पढ़ाने की राह चुनी—शुरुआत सिर्फ एक स्टूडेंट से की, और जब वही क्लास में टॉपर बना तो उनकी पहचान बननी शुरू हो गई।
पॉपुलैरिटी की ओर सफर
खान सर का पढ़ाने का तरीका सबसे अलग है—भोजपुरी टच, मज़ाकिया अंदाज़ और मुश्किल टॉपिक को आसान बनाना। 2019 में शुरू किया गया उनका यूट्यूब चैनल “खान जीएस रिसर्च सेंटर” आज 2.4 करोड़ से ज़्यादा सब्सक्राइबर के साथ इंडिया के टॉप एजुकेशन चैनल्स में से एक है।
आज उनके कोचिंग सेंटर पटना और दिल्ली में चलते हैं, जहाँ फीस सिर्फ 200 रुपये महीना है। साथ ही उनका ऐप “खान सर ऑफिशियल” UPSC, BPSC, SSC, रेलवे और NEET की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
107 करोड़ का ऑफर
एक बातचीत में खान सर ने बताया कि उन्हें एक एडटेक (EDtech) कंपनी से 107 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था। अगर वो मान लेते तो इंडिया के सबसे हाई पेड टीचर्स में शामिल हो सकते थे। लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया। उनका कहना है कि अगर वो जुड़ जाते तो स्टूडेंट्स से ज्यादा फीस ली जाती और गरीब बच्चों के लिए पढ़ाई मुश्किल हो जाती।
खान सर ने कहा—“मैंने खुद गरीबी देखी है, मैं नहीं चाहता कोई बच्चा सिर्फ पैसों की वजह से पढ़ाई छोड़ दे।”
इस फैसले का असर
खान सर के इस कदम ने उन्हें सिर्फ टीचर नहीं, बल्कि एक इंस्पिरेशन बना दिया। जब ज्यादातर एडटेक कंपनियाँ महंगी फीस लेकर एजुकेशन बेच रही हैं, तब उन्होंने दिखा दिया कि सच्ची एजुकेशन वही है जो सबको मिले।
चुनौतियाँ और विवाद
उनका सफर आसान नहीं रहा। 2022 में RRB-NTPC परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शनों में उनका नाम आया और FIR तक दर्ज हुई। कई बार उनके बयानों पर विवाद भी हुए। यहाँ तक कि उनके कोचिंग सेंटर पर बम हमला हुआ, लेकिन स्टूडेंट्स ने उनका साथ नहीं छोड़ा।
कमाई और लाइफ़स्टाइल
2024 तक उनकी नेटवर्थ का अनुमान 35 करोड़ से 41 करोड़ रुपये के बीच है। उनकी कमाई के मुख्य सोर्स हैं:
- यूट्यूब चैनल
- पटना और दिल्ली के कोचिंग सेंटर
- ऑनलाइन ऐप और कोर्सेज
- किताबें और स्टडी मटीरियल
फिर भी खान सर सादा लाइफ़ जीते हैं और ज्यादातर पैसा स्टूडेंट्स के फायदें में लगाते हैं।
खान सर का 107 करोड़ रुपये का ऑफर ठुकराना सिर्फ पैसे का मामला नहीं था, बल्कि यह उनके मिशन का हिस्सा है—हर बच्चे तक सस्ती और आसान शिक्षा पहुँचाना। गोरखपुर का एक आम लड़का आज लाखों स्टूडेंट्स का रोल मॉडल है।