Shubman Gill Double century: बनाए 5 जबरदस्त रिकॉर्ड, गावस्कर से लेकर कोहली तक सबको पीछे छोड़ा
शुभमन गिल जब से भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने हैं, मैदान पर मानो रिकॉर्ड्स की बारिश कर रहे हैं। Birmingham में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने ऐसी तूफानी बल्लेबाज़ी की कि इंग्लैंड की पिच पर इतिहास दोबारा लिखा गया। उन्होंने सिर्फ डबल सेंचुरी ही नहीं ठोकी, बल्कि एक नहीं बल्कि 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए — वो भी ऐसे रिकॉर्ड जो अब तक Sunil Gavaskar, Sachin Tendulkar, और Virat Kohli जैसे दिग्गजों के नाम थे।
Shubman Gill Double century:चलो जानें वो 5 रिकॉर्ड्स जो शुभमन गिल ने आज के मैच में ध्वस्त कर दिए:
इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर
1979, Oval में सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ 221 रन बनाकर जो रिकॉर्ड स्थापित किया था, वह लगभग 45 सालों तक अटूट रहा। लेकिन आज शुभमन गिल ने 269 रन ठोककर उस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। अब इंग्लैंड की ज़मीन पर सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर किसी और का नहीं, Shubman Gill का है।
इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान
अब तक कोई भी एशियाई कप्तान इंग्लैंड में दोहरा शतक नहीं लगा सका था। तिलकरत्ने दिलशान(SL) 193 तक पहुंचे थे, लेकिन दोहरे शतक से चूक गए थे। शुभमन गिल ने यह काम पूरा कर दिखाया। 269 रनों की यह पारी उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने वाली पहली एशियाई कप्तानी पारी बन गई। एक ऐसा रिकॉर्ड जो Gill ने पूरे एशिया को गर्व से भर दिया।
एशिया से बाहर भारत के लिए सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर
अब तक यह गौरव सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 2004 में सिडनी में 241 रन बनाए थे। लेकिन अब वह रिकॉर्ड भी गिल के बल्ले के आगे झुक गया। शुभमन ने अपने 269 रनों के साथ एशिया से बाहर भारत का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बना डाला। विदेशी ज़मीन पर ऐसी पारियां बहुत कम ही देखने को मिलती हैं ।
टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय कप्तान
Shubman Gill ने जब यह दोहरा शतक लगाया, तब उनकी उम्र थी सिर्फ 25 साल और 298 दिन। Gill अब भारत के दूसरे सबसे युवा कप्तान बन चुके हैं जिन्होंने टेस्ट में डबल सेंचुरी जड़ी है। उनसे पहले सिर्फ मंसूर अली खान पटौदी इस लिस्ट में थे, जिन्होंने मात्र 23 साल 39 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।
टेस्ट में 250+ रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज़
Gill अब उन दिग्गज बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं जिन्होंने टेस्ट में 250 से अधिक रन बनाए हैं। इस खास क्लब में अब तक सिर्फ 6 भारतीय ही पहुंचे हैं — वीरेंद्र सहवाग (4 बार), राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, करुण नायर, विराट कोहली — और अब Shubman Gill। ये कोई मामूली नाम नहीं हैं, और इस लिस्ट में Gill की एंट्री उन्हें elite क्लब का हिस्सा बना चुकी है।
गिल का दौर शुरू हो चुका है
आज की यह पारी सिर्फ एक दोहरा शतक नहीं थी — यह एक युग की शुरुआत थी। Shubman Gill ने अपने शॉट्स से नहीं, अपने आत्मविश्वास, अपनी धैर्यपूर्ण तकनीक और कप्तानी सोच से यह जता दिया कि भारत का अगला सुपरस्टार अब इंतज़ार नहीं कर रहा — वो मैदान में उतर चुका है।
Sunil Gavaskar, Sachin Tendulkar, और Virat Kohli जैसे दिग्गजों की विरासत को अब Gill जैसे नए चेहरे संभाल रहे हैं। और जिस अंदाज़ में Gill आगे बढ़ रहे हैं, वो दिन दूर नहीं जब उनके नाम के आगे भी लोग “महान” लगाना शुरू कर देंगे।