SBI 5th Largest Firm in MCAP: बुधवार को एसबीआई का मार्केट कैपिटलाइजेशन इंफोसिस से 1228.48 करोड़ रुपये ज्यादा हो गया और ये 5वीं सबसे बड़ी फर्म बन गया।
State bank of India—
SBI Market Cap: State Bank of India (SBI) ने मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में देश की 5वीं सबसे बड़ी फर्म का रुतबा हासिल कर लिया है. सरकारी बैंकों में पहला स्थान रखने वाला एसबीआई आईटी दिग्गज इंफोसिस को पछाड़कर इस मुकाम पर आ गया है। बुधवार को एसबीआई के शेयरों ने 52 हफ्तों का उच्च स्तर हासिल किया जो 777.50 रुपये प्रति शेयर पर था।
SBI इंवेस्टर्स के लिए क्यों है खुशखबरी
एसबीआई के इंवेस्टर्स के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि शेयर में लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई देखी जा रही है और बुधवार को अपने रिकॉर्ड हाई को छूते हुए ये स्टॉक पीएसयू बैंकों की तेजी को लीड कर रहा है।
State bank of India—
SBI का मार्केट कैप
बुधवार 21 फरवरी को कारोबार बंद होने के बाद state bank of India का मार्केट कैप 6,88,578.43 करोड़ रुपये पर आ गया था जबकि इंफोसिस का एमकैप 6,87,349.95 करोड़ रुपये पर था। यानी SBI का मार्केट कैप इंफोसिस से 1228.48 करोड़ रुपये ज्यादा हो गया और ये 5वीं सबसे बड़ी फर्म हो गया।
BSE पर 5वीं सबसे बड़ी कंपनी बना SBI
बीएसई पर मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से एसबीआई 5वीं सबसे बड़ी फर्म बन चुका है और देश की टॉप 5 कंपनियों में शामिल इकलौता सरकारी बैंक है।