Apple Vision Pro: हमारे एक और आर्टिकल में आपका स्वागत है , आज हम AI (artificial intelligence) कितना Advance हो सकता है , हम उसी से जुड़े एक प्रोडक्ट के बारे में बात करने जा रहे है , अगर आप भी रखते है नयी टेक्नोलोजी में रुची तो बने रहीये हमारे साथ ….
Apple ने virtual reality से जुड़ा अपना एक नया गेजेट सभी के सामने पेश कर दिया है , जिसे देखकर सभी लोग हैरान है। गेजेट के मदद से आप किसी भी लोकेशन का virtual reality का आनंद ले सकते है। चलिए आज हम इस गेजेट के Indain मार्केट में price और अन्य फ़ीचर के बारे में आपको बताते है ।
Apple Vision Pro क्या है ?
Apple Vision Pro को AR और VR तकनीक के साथ लॉन्च किया है। इसमें मल्टी टच इंटरफेस और 3D Camera भी है। यह स्मार्टफोन आपको आसपास के स्पेस में 3D एक्सपीरियंस देता है। इसके साथ ही यह ऑडियो पॉड्स और नेविगेशन के लिए भी उपयोगी है। इसी के साथ Apple Vision pro iphone के साथ भी कनेक्ट हो जाता है , जिस के साथ आप वर्चूअल दुनिया में अपने iphone को एक अलग एक्सपीरियंस के साथ यूज़ कर पाते है ।
Apple Vision Pro Price In India :
Apple Vision Pro की ये है कीमत:- पहला वेरिएंट 256GB 512GB और 1TB स्टोरेज के साथ आता है। बेस वेरिएंट के लिए यूजर्स को $3,499 लगभग 2,90,000 रुपये, 512GB वाले वेरिएंट के लिए $3,699 लगभग 3,06,500 रुपये और 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए $3,899 लगभग 3,22,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
हम आशा करते है की आपको Apple Vision Pro Price In India के बारे में जानकारी मिल चुकी होगी , आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते ताकि उन्हें भी Apple Vision Pro Price In India के बारे में जान करी मिल सके ।