IRAN PAKISTAN WAR 2024:ईरान ने अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान पर दागी मिसाइल , जबाबी कर्यवही में पाकिस्तान ने भी दिया मुँह तोड़ जबाब , क्य है पूरा मामला जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए……
IRAN PAKISTAN WAR 2024:
ईरान ने अटैक क्यों किया :
IRAN PAKISTAN WAR 2024:इसराइल -हामास वॉर के बाद अगर कोई देश चर्चा में है तो वो है , ईरान इसराइल-हामास वार से ईरान युद्ध में उतरना चाहता है , ओर दिखाना चाहता है की वो भी किसी से कम नहीं है , लेकिन इस समय ईरान ने वो किया है जो आपने कभी सोचा भी नहीं होगा , ईरान ने अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान पर मिसाइल ओर ड्रोन्स से हमला किया ओर कहा की उसने आतंकवादी संगठन ‘ जैश आल – अद्ल ‘ को निशाना बनाया जिसने बीते साल (DECEMBER 2023) में ईरान पर अटैक किए जिस में 11 पुलिस वाले मारे गए थे और इस अटैक की ज़िम्मेदारी इसी ग्रूप ने ली थी।
Iran #MissileAttack #Balochistan 🇵🇰.
Generals of Pakistan Army #ISPR know how to Retaliate from Tehran Irgc Terrorist.
Pak Army #ابو_عبيدة #BoycottMcDonalds Ambassador Ceasefire #GazaGeniocide Iraq erbil Afghanistan
Syria #stockmarketcrash #Russia #biden Israel vs Palestine pic.twitter.com/n053NxK3lq— War specialist,,🇵🇸vs🇮🇱vs🇾🇪vs🇺🇸. (@War_Specialist) January 17, 2024
कोन है ये ‘जैश अल – अद्ल’ ?
Pakistan-Iran All-Out War? Tehran Calls Out Islamabad’s Lies On Civilian Deaths; Pak Envoy Summoned#TNDIGITALVIDEOS #Pakistan #Iran pic.twitter.com/u1fFvTjHwb
— TIMES NOW (@TimesNow) January 18, 2024
IRAN PAKISTAN WAR 2024:जैश अल – अद्ल एक सुन्नी आतंकवादी संगठन है जो 2012 में फ़ॉर्म हुआ था , ओर आज ये पाकिस्तान से ओप्रेट करता है, ओर यह कोई नयी घटना नहीं (july 2023) में ईरान-पाकिस्तान बॉर्डर पर चार पुलिस वाले मारे गए थे , इस अटैक की ज़िम्मेदारी भी इसी ग्रूप ने ली थी । ईरान ने आतंकवादी संगठन के ख़िलाफ़ ये पहली बार नहीं किया है , ईरान ने कायी बार आतंकवादी संगठन के ख़िलाफ़ कड़े ऐक्शन लिए है।
IRAN PAKISTAN WAR 2024-
चौकने वाली बात:
IRAN PAKISTAN WAR 2024:चौकने वाली बात ये है की ये दोनो देश इस ग्रूप के लिए एक दूसरे ब्लेम करते रहते है कि , ईरान कहता है की पाकिस्तान अपने देश के ग्रूप से ईरान पर हमला करवाता है ओर पाकिस्तान भी यही कहता है की ईरान में एसे बहुत से संगठन है जो पाकिस्तान पर अटैक करते है। लेकिन इस लेवल की कर्यवही ईरान ने कभी नहीं की थी, क्या छिड़ सकती है एक ओर जंग ।
पाकिस्तान ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब-
⚡I suspect Pakistan made some agreement with Iran which made them believe it was OK to target terrorists on their soil, but later exploited the situation. Bait them in to start another war pic.twitter.com/3RekCdOxGT
— Canadian Prepper (@PrepperCanadian) January 17, 2024
IRAN PAKISTAN WAR 2024:हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान ने ईरान में नियुक्त अपने राजदूत को वापिस बुला लिया । हमले के बाद पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गयी की क्या ईरान ने पाकिस्तान को इराक़ या सीरिया समझ लिया है। अगले ही दिन पाकिस्तान ने भी ईरान पर मिसाइल से हमला कर दिय ओर कहा की ईरान पाकिस्तान को इराक़ , सीरिया या लेबनान ना समझे इस ओपरेशन को पाकिस्तान ने ‘मार्ग-बर-सर्मचार ‘ इस का अर्थ हिंदी भाषा में ( लड़ाकों की मौत) ओर पाकिस्तान ने कहा की उसने उन स्थानो पर अटैक किया है जहां पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी छिपे हुए थे ।
डराने वाली बात :-
IRAN PAKISTAN WAR 2024:इस हमले को पाकिस्तान ने बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया , दोनो देशों के बॉर्डस पर आर्मी एक्टिविटी तेज होगायी है, ठीक वेसे ही जेसे रूस ओर यूक्रेन वॉर के टाइम हुआ था , ये युद्ध युरप से चलते हुए एशिया में पहुँच गया है ।
सभी देश यही चाहते है की ईरान ओर पाकिस्तान इस मसले को शांति से बेठ कर सुलझा ले जंग किसी भी देश के लिय सही दिशा नहीं है ।