IPL AUCTION 2024 HIGHLIGHTS-
IPL AUCTION 2024 highlights:-ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की आईपीएल ऑक्शन 2024 में बल्ले-बल्ले हो गई। कमिंस को सनराइदर्स हैदराबाद (एसएरएच) ने 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा।पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ था , वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
View this post on Instagram
RCB vs SRH :-
IPL AUCTION 2024:-वर्ल्ड कप विनर टीम के कप्तान को लेने के लिए, नीलामी की शुरूआत में CSK ओर MI ने दिलचस्पी दिखायी , लेकिन RCB vs SRH के आजाने के बाद दोनो टीमों ने अपने हाथ पीछे खींच लिए । फिर हुआ RCB vs SRH दोनो टीम पैट कमिंस के ऊपर अपनी जेब ख़ाली करने को तेयार थी , कभी RCB तो कभी SRH – दो करोड बेस प्राइस वाले खिलाड़ी की बोली इतनी भड़ती चली गयी की – पैट कमिंस IPL AUCTION 2024 के दूसरे सबसे महँगे खिलाड़ी बन गए । अंतः में RCB को पीछे हटना ओर SRH ने पैट कमिंस को 20.50 cr में अपनी टीम में शामिल कर लिया ।
IPL AUCTION 2024 live updates:- मिचेल स्टार्क इपल 2024 के सबसे महँगे खिलाड़ी।