DUNKI RELEASE REVIEW-
DUNKI RELEASE REVIEW:-डंकी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है , इस फिल्म में जहां शाहरुख खान के हार्डी के किरदार की काफी तारीफ हो रही हैं तो वहीं एक और एक्टर ने लोगों को दिल छू लिया है. ओर वह ऐक्टर कोई ओर नहीं विक्की कोशल है । जी हां विक्की कौशल की डंकी में काम की काफी सराहना हो रही है और लोग कह रहे हैं कि उनके इस किरदार को याद रखा जाएगा।
‘डंकी’ में तापसी पन्नू पहली बार शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं. तापसी ने शाहरुख की प्रेमिका मनु का किरदार निभाया है ।
positive reviews all over for #Dunki makes me the happiest. #DunkiReview pic.twitter.com/VStqV0oBVf
— M. (@moodydamsel_) December 21, 2023
कमल हासन ने डंकी की रिलीज पर जताई एक्साइटमेंट तो SRK ने जताई खुशी:-
- कमल हासन ने भी शाहरुख खान की डंकी की रिलीज पर अपनी एक्साइटमेंट जताई है. कमल हासल ने लिखा, “ डंकी के बारे में बेहतरीन रिव्यू सुन रहा हूं. आपकी बहेद सफलता की कामना करता हूं. मुझे लगता है एक और 1000 करोड़ लोड हो रही है.” वहीं हासन की पोस्ट पर शाहरुख खान ने भी रिएक्शन जिया और लिखा, “ आपका बहुत बहुत धन्यवाद सर. मैं आपसे सीख रहा हूं और अपना बेस्ट परफॉर्म करने की कोशिश कर रहा हूं. आपको प्यार और खुशी।
लोगों को नहीं पसंद आये कॉमडी सीन :-
- लोगों को डंकी फ़िल्म के कॉमडी सीन बिलकुल भी पसंद नहीं आए है , ओर बहुत से फेन का तो यह तक कहना है की तापसी पन्नू का इस फ़िल्म में लेना सबसे बड़ा माइनस पोईंट होगा अब देखते है आगे कैसा performance करेगी ।
तापसी पन्नू सोशल मीडिया रिव्यू :- लोगों का कहना है की तापसी पन्नू इस फ़िल्म में कही भी फ़िट होती हुयी नज़र नयी आयी है , उनकी ऐक्टिंग लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आयी।
KALYAN BANERJEE:- 92 सांसदो के निलम्बन पर कल्याण बंजारा करने लगे उप राष्ट्रपति की मिमिक्री