Bigg Boss 19 Singers :Bigg Boss में आया म्यूजिकल ट्विस्ट, ये तीन सिंगर्स कर रहे धमाल
बिग बॉस 19 इस बार जबरदस्त शुरुआत के साथ सामने आया है और शो में कई दिलचस्प कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा उन चेहरों की हो रही है जिनका सीधा रिश्ता म्यूजिक से है।
अमाल मलिक – म्यूजिक इंडस्ट्री का सेंसिटिव स्टार
अमाल मलिक बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हैं। अनु मलिक के भतीजे और डब्बू मलिक के बेटे अमाल ने एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और कपूर एंड सन्स जैसी फिल्मों में हिट गाने दिए हैं। बिग बॉस 19 के प्रीमियर में उन्होंने खुलकर अपनी डिप्रेशन जर्नी के बारे में बात की और बताया कि किस तरह उन्होंने मानसिक संघर्षों का सामना किया। उनका मानना है कि लोग उन्हें सिर्फ एक म्यूजिक डायरेक्टर ही नहीं बल्कि एक इंसान के तौर पर भी जानें और यही वजह है कि वह इस शो का हिस्सा बने।
नतालिया जानोशेक – इंटरनेशनल टैलेंट का तड़का
बिग बॉस 19 में एक और खास नाम है नतालिया मैग्दालेना जानोशेक का, जो पोलैंड की एक्ट्रेस, मॉडल, ऑथर और सिंगर हैं। उन्होंने भारत समेत कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में काम किया है और बिग बॉस के घर में एक इंटरनेशनल टैलेंट और ग्लैमर का तड़का लेकर आई हैं। नतालिया की मौजूदगी शो को ग्लोबल टच देती है और उनके गाने तथा म्यूजिकल स्किल्स लोगों के लिए एक नया अनुभव होंगे।
शहबाज़ बदेशा – शहनाज़ गिल का भाई और पंजाबी सिंगर
इस सीजन का तीसरा नाम है शहबाज़ बदेशा, जो बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और सभी की फेवरेट शहनाज़ गिल के भाई हैं। शहबाज़ खुद पंजाबी इंडस्ट्री में सिंगिंग और एक्टिंग कर चुके हैं। यूट्यूबर होने के साथ–साथ उनका मस्तीभरा अंदाज़ और देसी एटीट्यूड बिग बॉस के घर में खूब एंटरटेनमेंट लाने वाला है। शहनाज़ की तरह उनसे भी ऑडियंस को काफी उम्मीदें हैं।
– म्यूजिकल हो गया बिग बॉस 19
कुल मिलाकर बिग बॉस 19 इस बार सिर्फ झगड़े, ड्रामे और रोमांस से आगे बढ़कर म्यूजिक का भी जबरदस्त डोज़ देने वाला है। अमाल मलिक का soulful टच, नतालिया का इंटरनेशनल सिंगिंग स्टाइल और शहबाज़ बदेशा का देसी म्यूजिक तड़का – ये तीनों मिलकर इस सीजन को और ज्यादा एंटरटेनिंग और म्यूजिकल बना रहे हैं।