Bagmati Express Accident:-11 अक्टूबर 2024 ,बागमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 19 घायल, राहत कार्य जारी-
11 अक्टूबर 2024 को तमिलनाडु के कवरैपेट्टई स्टेशन के पास बागमती एक्सप्रेस (मैसूर-दरभंगा) ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 12 डिब्बे पटरी से उतर गए और दो डिब्बों में आग लग गई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जान नहीं गई, लेकिन 19 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Bagmati Express Accident:-
हादसे का कारण और स्थिति
हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन 109 किमी/घंटे की रफ्तार से चल रही थी। अचानक ट्रेन लूप लाइन पर चली गई और खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर के बाद दो डिब्बों में आग लग गई और कई डिब्बे पटरी से उतर गए। तुरंत ही मौके पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और रेलवे के अधिकारी पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और घायलों का उपचार चल रहा है।
Bagmati Express Accident:-
TN: Bagmati Express entered loop line where goods train was stationed, says Southern Railway GM
Read @ANI Story | https://t.co/2CdSwrkufN#mysuruexpress #SouthernRailway #trainaccident pic.twitter.com/EJYINDrmi7
— ANI Digital (@ani_digital) October 12, 2024
यातायात प्रभावित
इस हादसे के बाद रेल मार्ग पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कुछ को दूसरे मार्ग से चलाया जा रहा है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि यात्री जानकारी प्राप्त कर सकें।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस हादसे पर दुख जताया और राहत कार्य की निगरानी की। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए।