Israel-Iran Conflict:-ईरान की ओर से इजरायल की तरफ मिसाइलें दागे जाने के बाद बॉम्ब शेल्टर्स में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा की दृष्टि से शिफ्ट किया गया.
Israel-Iran Conflict:-
Israel-Iran Conflict:-ईरान की ओर से इजरायल की तरफ मंगलवार (एक अक्टूबर, 2024) रात 100 से अधिक मिसाइलें दागी गईं। इजरायली डिफेंस फोर्सेज की ओर से पुष्टि की गई कि ईरान ने इजरायल की तरफ 100 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल्स लॉन्च की हैं, जबकि इससे पहले इजरायली शहर तेल अवीव में आतंकियों ने गोलीबारी की थी। फायरिंग के दौरान कम से कम 10 इजरायलियों के घायल होने की खबर है, जिनमें चार गंभीर रूप से जख्मी हुए। शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि एम-16 और एक-47 से दो लोगों ने आम लोगों पर हमला किया है।
मंगलवार की शाम को यूएस ने इस बारे में आगाह किया था। अमेरिकी अफसरों ने न्यूज एजेंसी ‘एपी’ को बताया था कि इजराइल पर ईरान बैलिस्टिक मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा है। ऐसे में उन्होंने तेहरान को गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।
Israel-Iran Conflict:-
Approx. 10 million civilians are the targets of Iranian projectiles. pic.twitter.com/680uDJm3CJ
— Israel Defense Forces (@IDF) October 1, 2024
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘एएफपी’ को बताया कि अमेरिका को इस बात के संकेत मिले हैं इजरायल पर ईरान एक बैलिस्टिक मिसाइल हमले की कोशिश में लगा हुआ है। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इस हमले से इजरायल की रक्षा करने के लिए हम रक्षात्मक तैयारियों का समर्थन कर रहे हैं। बता दें कि कुछ महीने पहले भी अमेरिका और उसके अन्य पश्चिमी सहयोगियों ने ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमले में इजरायल की सहायता की थी।
इजरायल ने क्या कहा?
ईरान के हमले की धमकी और इनपुट्स के बाद इजरायल भी सतर्क हो गया है। इजरायली सेना ने कहा कि फिलहाल ईरान की तरफ से कोई भी हवाई खतरा नहीं है लेकिन बचाव और हमले के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। इस बीच हिजबुल्लाह ने तेल अवीव के नजदीक एक एयरबेस पर मिसाइल दागने का बड़ा दावा कर दिया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने तेल अवीव के बाहरी इलाके में स्थित सेड डोव एयरबेस को निशाना बनाया है।
Israel-Iran Conflict:-
इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा, ‘अतीत में हम ऐसे खतरों से मजबूती से निपटे हैं और आगे भी निपटा जाएगा।इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह से ऐसे हमलों का सामना करने के लिए तैयार है। हम अपने सहयोगी अमेरिका के साथ मिलकर किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं।’ ईरान में हो रहे घटनाक्रम पर हमारी नजर है, वहीं रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि लेबनान के क्षेत्र से इजरायल अपनी सेना को वापस बुलाए।
भारत ने जारी की एडवाइजरी
इस बीच इजराइल स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भारतीय दूतावास ने लिखा, ‘क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों के बताए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है। देश और राज्यों के भीतर अनावश्यक यात्रा करने से बबचें और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहें। दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है।
हिजबुल्लाह ने किया बड़ा दावा
हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने इजरायल के लेबनान में नागरिकों पर हमले का बदला लेने के लिए ही तेल अवीव को टारगेट किया है। इस ऑपरेशन को हिजबुल्लाह ने अपने चीफ हसन नसरल्लाह को समर्पित करने की बात कही है।