Rahul Gandhi News: बीजेपी नेता हरवीर सिंह पाल ने कहा कार्यकर्ता पश्चिमी यूपी के तमाम जिलों से यूपी गेट पर इकट्ठा होंगे, फिर पूरा काफिला दिल्ली में अकबर रोड पर राहुल गांधी के आवास पर घेराव करेगा।
UP News: विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया था। इसी बयान से बीजेपी ओबीसी मोर्चा आगबबूला है। कल (26 सितंबर) दोपहर में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के आवास के बाहर डेरा डालेंगे और घेराव करेंगे। इसके लिए 350 से ज्यादा निजी कारों और छह बसों से बीजेपी मोर्चा के नेता दिल्ली में अकबर रोड पर राहुल गांधी का आवास घेरेंगे। बीजेपी के नेता पूरी तैयारी के लिए साथ दिल्ली जाएंगे और पूरी हुंकार भरेंगे।
गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर झोंकेगा पूरी ताकत
बीजेपी ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरवीर सिंह पाल ने बताया कि राहुल गांधी का आवास घेरने के लिए यूं तो पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूरी ताकत झोंकी जा रही है, लेकिन सबसे ज्यादा कार्यकर्ता और नेता गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर से जाएंगे। गाजियाबाद जिले की बात करें तो गाजियाबाद महानगर से चार बसें और 75 गाड़ियां, गाजियाबाद जिले से 2 बसें और 75 गाडियां कार्यकर्ताओं को लेकर दिल्ली कूच करेंगी। इसी के साथ ही गौतमबुद्धनगर से 50 से ज्यादा निजी गाड़ियों से कार्यकर्ता राहुल गांधी का आवास घेरने जाएंगे।
मेरठ, बागपत और शामली से भी दिल्ली जाएंगी निजी गाड़ियां
राहुल गांधी के आवास का घेराव करने के लिए मेरठ से 30 से ज्यादा गाड़ियां, मुजफ्फरनगर से 20, हापुड़ से 15 और बुलंदशहर से 40 गाड़ियां, बागपत से 20 और शामली व सहारनपुर से भी 20 से ज्यादा निजी गाड़ियां दिल्ली रवाना होंगी। बीजेपी ओबीसी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने बताया कि सुबह नौ बजे मेरठ में बागपत रोड पर क्षेत्रीय कार्यालय पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा होंगे और फिर वहां से दिल्ली के लिए कूच करेंगे।
राहुल गांधी जब तक माफी नहीं मांगेंगे आंदोलन रहेगा जारी
बीजेपी ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरवीर सिंह पाल का कहना है कि तमाम कार्यकर्ता पश्चिमी यूपी के तमाम जिलों से यूपी गेट पर इकट्ठा होंगे और फिर वहां से पूरा काफिला दिल्ली में अकबर रोड पर राहुल गांधी के आवास पर घेराव करने पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चरित्र आरक्षण विरोधी है। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की बात हो, इंदिरा गांधी की या फिर राजीव गांधी की सभी आरक्षण के विरोधी रहें हैं और अब राहुल गांधी ने भी अपनी सोच दर्शा दी है। राहुल गांधी जब तक अपने बयान पर माफी नहीं मांगेंगे हमारा आंदोलन जारी रहेगा।