SHEIKH HASINA:-बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ दिया है। उधऱ, सीपीआई सांसद संतोष कुमार ने बड़ा आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली और हिंसा हुई थी।
SHEIKH HASINA:-
Bangladesh Government Crisis: बांग्लादेश में आरक्षण को उठी मांग को लेकर बड़े पैमाने पर हिंसा होने के बाद पूर्व पीएम शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है। इसी बीच सीपीआई सांसद संतोष कुमार ने सोमवार (5 अगस्त) को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “बांग्लादेश में हुए चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं थे। चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली और हिंसा हुई थी। इसलिए विपक्ष का यह आरोप सही था कि सत्तारूढ़ मोर्चे ने चुनावों में बाधा डाली थी।
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के सांसद पी. संतोष कुमार ने बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों और राजनीतिक संकट पर कहा, “वहां पर चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं हुए थे।
तानाशाह अब और नहीं टिक सकते- संतोष कुमार
राज्यसभा सांसद संतोष कुमार ने आगे कहा कि बांग्लादेश में हुए आम चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली और हिंसा हुई थी। इसलिए विपक्ष का यह आरोप सही था कि सत्तारूढ़ पार्टी आवामी लीग ने आम चुनावों में बाधा डाली। उन्होंने आगे कहा कि अब इतिहास में यह फिर साबित हो गया है कि तानाशाह अब और नहीं टिक सकते।
SHEIKH HASINA:-
VIDEO | “The elections held in Bangladesh were not free and fair. Widespread rigging and violence marked the elections. So, the allegation of the opposition was right that the ruling front sabotaged the elections. Now it’s again proven in history that autocrats cannot survive… pic.twitter.com/c7a41InuUI
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2024
सेना अंतरिम सरकार बनाने का कर चुकी है ऐलान
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश छोड़ दिया है। इसके बाद सेना वहां अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान कर चुकी है। हालांकि, इससे पहले हजारों प्रदर्शनकारी शेख हसीना के आवास में जबरन घुस गए थे और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पार्टी कार्यालयों में भी आग लगा दी। इसके बाद वहां खौफ का माहौल पैदा हो गया। फिलहाल, वहां हालात सामान्य होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।