Pushpa 2: The Rule New Release Date: अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल पहले इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इस फिल्म को नई रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।
Pushpa 2: The Rule:-
Pushpa 2: The Rule New Release Date: 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज का इंतजार काफी समय से था। लेकिन खबर आ रही थी कि इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अब मेकर्स ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि फिल्म पुष्पा 2 इस स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज नहीं होगी। फिल्म की नई रिलीज डेट आ गई है। ऐसे में अब फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को फाइनली इसकी रिलीज डेट मिल गई है।
‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज डेट आपको अपने कैलेंडर में नोट कर लेनी है। ये फिल्म अब 6 दिसंबर, 2024 को दुनियाभर में रिलीज होगी। मेकर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के पोस्टपोन होने की वजह भी बताई है।
‘पुष्पा 2: द रूल’ को मिली नई रिलीज डेट
फिल्म के आधिकारिक X हैंडल पर इसकी रिलीज डेट बताताया गया है। पुष्पा के आधिकारिक पेज पर इसकी रिलीज डेट को बताते हुए लिखा गया, ‘हम आपक बेस्ट देंगे। इंतजार बढ़ गया है कुछ अच्छे अनुभव के लिए जो आपको सिनेमाघरों में मिलेगा। पुष्पा 2 द रूल की ग्रैंड रिलीज अब 6 दिसंबर 2024 को होगी। उसका शासन अद्भुत होगा। उनका शासन अभूतपूर्व भी होगा।’
We intend to give you the best 🔥
The wait increases for a memorable experience on the big screens.#Pushpa2TheRule Grand release worldwide on 6th DECEMBER 2024 💥💥
His rule will be phenomenal. His rule will be unprecedented ❤️🔥
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku… pic.twitter.com/3JYxXd2YgF
— Pushpa (@PushpaMovie) June 17, 2024
‘पुष्पा 2’ पिछले दो सालों से मच अवेटेड फिल्मों में से एक रही है, जिसे लगातार चार्ट में टॉप पर देखा गया है। फिल्म की पॉपुलैरिटी ऊंचाई को छू रही है, इसके गाने और टीजर ने ऑर्गैनिक तरीके से 100 मिलियन व्यूज को पार किया है।
हाल ही में, मास जथरा टीजर, एनर्जेटिक ‘पुष्पा पुष्पा’ टाइटल सॉन्ग, और रोमांटिक ट्रैक ‘अंगारों’ यूट्यूब पर बड़े हिट रहे हैं। साथ ही यह सभी सबसे लंबे समय तक टॉप 10 में ट्रेंड करते नजर आए हैं।
Pushpa 2: The Rule:-
इतना ही नहीं इन एसेट्स ने रियल यूनिवर्स में भी जबरदस्त सक्सेस हासिल की है, इनपर सबसे ज्यादा यूजर जेनरेटेड कंटेंट बनाए गए हैं। फिल्म पहले 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब सोच विचार के बाद फिल्म को 6 दिसंबर 2024 के रूप में नई रिलीज डेट दी गई है।
मैथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स के साथ मिलकर ‘पुष्पा 2: द रूल’ को प्रोड्यूस किया है, जबकि मेस्ट्रो सुकुमार ने इसे डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और वर्सेटाइल एक्टर फहद फासिल लीड रोल्स में हैं।