RCBW WON TATA WPL 2024 FINAL: महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में स्मृति मंधाना की टीम ने वह कर दिखाया है जो विराट कोहली की टीम IPL में पिछले 16 सालों से नहीं कर पाई। RCB पहली बार चैंपियन बनी।
TATA WPL 2024 FINAL
WPL 2024 Final: महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का फाइनल मैच 17 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली(TATA WPL 2024 FINAL) कैपिटल्स के बीच हुआ। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन उनकी टीम इस मौके को भुना नहीं पाई और केवल 113 रन के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई।
दिल्ली कैपिटल्स 113 रन पर ढेर
टॉस जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ओपनिंग करने मैदान में उतरीं और उनका साथ देने शफाली वर्मा क्रीज़ पर मौजूद रहीं। दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और 7 ओवर तक टीम ने बिना विकेट गंवाए 64 रन बना लिए थे। तभी सातवें ओवर में सोफी मौलिन्यू ने 4 गेंद के अंदर शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज और एलिस कैप्सी को आउट किया।
जहां टीम का स्कोर 0 विकेट पर 64 रन से 3 विकेट पर 64 रन हो चुका था। इन झटकों से दिल्ली की टीम उबर नहीं पाई और बाकी कसर श्रेयंका पाटिल ने पूरी कर दी, जिन्होंने 3.3 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए। दिल्ली की ओर से लैनिंग और शफाली के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया।
RCBW WON TATA WPL 2024 FINAL—
Going down in the history books 📙🏆
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 17, 2024
महिला आरसीबी ने पहली बार जीता खिताब
बैंगलोर की शुरुआत शानदार रही। इस लो-स्कोरिंग मैच में पहली विकेट के लिए स्मृति मंधाना और सोफी डेविन के बीच 49 रन की अहम साझेदारी हुई। डेविन ने 5 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 27 गेंद में 32 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान मंधाना ने 39 गेंद में 31 रन की धीमी लेकिन अहम पारी खेली। पूरे टूर्नामेंट के दौरान एलिस पेरी ने बहुत शानदार बल्लेबाजी की और फाइनल में भी उनके बल्ले से खूब रन निकले। उन्होंने 37 गेंद में 35 रन की नाबाद पारी खेली। रिचा घोष ने विनिंग शॉट लगाते हुए आरसीबी को पहली बार चैंपियन बना दिया है।
- यह भी पढ़ें:
- Sidhu Moosewala: पेरेंट्स ने बेटे का किया स्वागत, लाडले को गोद में लेकर काटा केक, अस्पताल का Inside वीडियो आया सामने
- Delhi Capitals Playing 11: ऋषभ पंत के आने से मज़बूत दिख रही टीम, जानें दिल्ली की संभावित प्लेइंग XI
- Rewari Boiler Blast: 36 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलसे, रेवाड़ी में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती