Elvish Yadav Controversy Explained: बिग बॉस फेम एल्विश यादव पर यूट्यूबर सागर ठाकुर ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. आइए जानते हैं कि आखिर ये पूरा विवाद क्या है।
Elvish Yadav Controversy —
किस तरह शुरू हुआ विवाद?
इस पूरे विवाद की शुरुआत एक क्रिकेट मैच से हुई, जहां एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी एक साथ नजर आए। जैसे ही इसकी तस्वीरें सामने आईं, वैसे ही सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने सोशल मीडिया पर एल्विश यादव की खिंचाई(Elvish Yadav Controversy ) करना शुरू कर दिया। मैक्सटर्न ने कई सारे ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने कहा कि जब मैं मुनव्वर के बारे में बात करता हूं तो एल्विश के फैन मुझे भला-बुरा कहा जाता है, जबकि एल्विश ने जब मुनव्वर से मुलाकात की तो वो प्यार बांटने की बात कर रहे हैं।
Heart felt line by Elvish Bhai ❤️ pic.twitter.com/nmnN6Sgc2Z
— Maxtern (@RealMaxtern) March 7, 2024
विवाद में आग(Elvish Yadav Controversy )में घी डालने का काम ‘रैंडमसेना’ नाम के एक्स हैंडल ने भी किया। इसने लगातार एल्विश को निशाना बनाया और कहा कि जिस मुनव्वर से वह मुलाकात कर रहे हैं, वह हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ा चुके हैं। कहीं न कहीं एल्विश की भी विवाद पर नजर थी, तभी उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, ‘खोट निकालने बैठोगे, हर चीज में खोट निकल जाएगी, प्यार मोहब्बत से रहो और आगे बढ़ो।’ मगर ये विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा था।
लड़ाई तक कैसे पहुंची बात?
मैक्सटर्न लगातार एल्विश यादव के वीडियो शेयर कर उन्हें निशाने पर ले रहे थे। मैक्सटर्न उर्फ सागर ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसमें एल्विश कहते हैं कि हर आदमी दोगला है, (Elvish Yadav Controversy )बस अपना काम के काम रख भाई। इस वीडियो पर एल्विश ने रिप्लाई देते हुए कहा, ‘भाई तू दिल्ली ही रहता है, सोचा याद दिला दूं।’ थोड़ी देर बाद मैक्सटर्न ने एक व्हाट्सऐप चैट शेयर करते हुए बताया कि एल्विश ने उन्हें गुरुग्राम में मिलने के लिए बुलाया है. इस तरह बात लड़ाई तक पहुंच गई।
8-10 Elvish’s man vs Maxtern!
Video shubhah daalta kya ladaee hui h ! pic.twitter.com/HsKyrVmREr
— Maxtern (@RealMaxtern) March 7, 2024
कौन हैं सागर ठाकुर और उन्होंने विवाद पर क्या कहा?
सागर ठाकुर दिल्ली के रहने वाले हैं।वह एक कंटेंट क्रिएटर हैं और यूट्यूब पर उनके (Elvish Yadav Controversy )16 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, इंस्टाग्राम पर 8,90,000 फॉलोअर्स और ‘एक्स’ पर 2,50,000 फॉलोअर्स हैं. सागर ने बताया कि वह एल्विश यादव को 2021 से ही जानते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों से ‘एल्विश फेन पेज’ नफरत फैला रहे थे, जिसकी वजह से वह परेशान थे।
I was brutally attacked and assaulted by @ElvishYadav, who openly issued death threats to me. All the evidence is available on the internet. But, When I went to the police station to file an FIR, the SHO lodged it under IPC 147, 149, 323, and 506. Unfortunately, these are… pic.twitter.com/UC2U4n1Gee
— Maxtern (@RealMaxtern) March 8, 2024
सागर ने बताया कि मॉल में पहुंचने पर एल्विश ने और उनके 8-10 गुंडों ने उनकी पिटाई कर दी. उन्होंने कहा कि वे सभी नशे में थे। एल्विश यादव ने मेरी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की ताकि मैं शारीरिक रूप से अक्षम हो जाऊं। सागर ने आगे कहा कि जाने से पहले, एल्विश यादव ने मुझे जान से मारने की धमकी दी।