EC Arun Goel Resigns: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका कार्यकाल 2027 तक था. चुनाव से पहले उन्होंने इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है।
Election Commissioner Arun Goel Resigns:
— अगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इन तारीखों की घोषणा से पहले अचानक चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के पद से इस्तीफा देने के फैसले ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। निवर्तमान चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का कार्यकाल 2027 तक था।
सूत्रों का मानना है कि चुनाव आयुक्त पद से अरुण गोयल के इस्तीफा देने को लेकर किसी को भनक तक नहीं थी. किसी को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी कि अरुण गोयल जिनका अभी कार्यकाल 2027 तक था, इससे पहले वो अपना इस्तीफा दे देंगे।
हाल ही में पश्चिम बंंगाल दौरे से लौटी थी चुनाव आयोग की टीम
बात अगर लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में उनकी सक्रियत को लेकर की जाए तो अगले 3 दिन बाद आयोग को जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाना है. वहीं, चुनाव आयोग अभी 2 दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के दौरे से वापस लौटा है। ऐसे में अरुण गोयल के अचानक इस्तीफा देने की कोई खास वजह सामने नहीं आई है। उनके इस्तीफा स्वीकार करने को लेकर केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से शनिवार (9 मार्च) को एक अधिसूचना भी जारी की गई। इस अधिसूचना में राष्ट्रपति से चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफा को तत्काल प्रभाव से स्वीकृति देने का आग्रह किया गया है।
Arun Goel—
In a sudden move, Election Commissioner Arun Goel has abruptly resigned.
The post of the other EC is vacant.
That leaves the Election Commission now with just 1 Chief Election Commissioner.
Modi Govt has introduced a new law where Election Commissioners will now be… pic.twitter.com/bCcPRgDHPr
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) March 9, 2024
अरुण गोयल ही देख रहे थे चुनाव आयुक्त के तौर पर काम
सूत्र बताते हैं कि यह इस्तीफा इस वजह से भी और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि फिलहाल चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा अरुण गोयल ही चुनाव आयुक्त के तौर पर काम देख रहे थे। जबकि आयोग में कुल 3 लोग होते हैं। इसका मतलब यह है कि इस स्थिति के बाद सिर्फ मुख्य चुनाव आयुक्त ही आयोग में बचे हैं।