INDvsENG: यशस्वी जयसवाल एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस साल अब तक यशस्वी 23 छक्के लगा चुके हैं।
Yashasvi Jaiswal Stats & Records: रांची टेस्ट के(INDvsENG) दूसरे दिन यशस्वी जयसवाल ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।यशस्वी जयसवाल ने 117 गेंदों पर 73 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं, यशस्वी जयसवाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, यशस्वी जयसवाल एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस साल अब तक यशस्वी जयसवाल 23 छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है।
INDvsENG—
Indian batters who have scored over 600 runs in a Test series this century 🇮🇳📋
Will Yashasvi Jaiswal surpass Virat Kohli? 🤔 pic.twitter.com/UyheIVlff9
— Sport360° (@Sport360) February 24, 2024
यशस्वी जयसवाल ने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा
वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में 22 छक्के लगाए थे. इस तरह यशस्वी जयसवाल ने वीरेंद्र सहवाग का तकरीबन 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके अलावा यशस्वी जयसवाल के पास इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ने का मौका है। अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स ने 2022 में 26 लगाए थे। जबकि ब्रैंडन मैकुलम ने 2014 में 33 छक्के जड़े थे.।बहरहाल, यशस्वी जयसवाल बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
इन दिग्गजों की फेहरिस्त में शामिल हुए यशस्वी जयसवाल…
INDvsENG—
इस खास फेहरिस्त में यशस्वी जयसवाल ने बनाई जगह
साथ ही यशस्वी भारत के लिए एक टेस्ट (INDvsENG)सीरीज में 600 या उससे अधिक रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी भी बन चुके हैं। इससे पहले कोहली, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ अपने करियर के में 2 बार यह कारनामा कर चुके हैं। इसके अलावा दिलीप सरदेसाई ने भी एक टेस्ट सीरीज में 600 रन का आंकड़ा छू चुके हैं।