Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर एक प्रदर्शनकारी की मौत को लेकर किसान नेताओं ने मांग की कि उनके परिवार को मुआवज़ा दिया जाए।
Farmers Protest: किसान आंदोलन के बीच बड़ा ऐलान किया गया। किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। हाईवे पर एक साइड में विरोध प्रदर्शन करेंगे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर जाते हुए सभी हाईवे पर ये होगा।
Farmers Protest—
उगराहां ने आगे कहा कि 14 मार्च को रामलीला मैदान में महापंचायत होगी। इसके अलावा उन्होंने खनौरी बॉर्डर पर जान गंवाने वाले प्रदर्शनकारी किसान के परिवार को मुआवजा देने की मांग की और कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के खिलाफ 302 का पर्चा दर्ज हो।
उन्होंने बताया कि हमने फैसला लिया है कि एक छह सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी बनायीजाए ।कमेटी का काम विरोध कर रही जत्थेबंदियों से लगातार मीटिंग और बात करना होगा. दरअसल, आंदोलनकारी किसान पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर डटे हुए हैं।
Farmers Protest—
#Farmersprotest: High Court petition seeks judicial inquiry into youth’s death at #Khanauriborder https://t.co/TWdh9nxwlZ @saurabh_tribune
— The Tribune (@thetribunechd) February 22, 2024
सरवन सिंह पंढेर ने क्या मांग की?
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने खनौरी बॉर्डर पर एक प्रदर्शनकारी की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की. उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि पंजाब सरकार इस घटना के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज करे।’’
बता दें कि खनौरी बॉर्डर पर हुई झड़प में आंदोलनकारी शुभकरण की मौत और 12 पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद किसान नेताओं ने(Farmers Protest) बुधवार (21 फरवरी, 2024) को दो दिन के लिए ‘दिल्ली मार्च’ रोक दिया था।
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं।
आंदोलनकारी किसान क्या मांग कर रहे हैं?
फसलों की एमएसपी के लिए कानूनी(Farmers Protest) गारंटी के अलावा, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों व कृषि मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफ करने, पुलिस में दर्ज मामलों को वापस लेने, लखीमपुरी खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय और पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों के लिए मुआवजे देने सहित आंदोलकारी किसानों की कई मांग है।
- ये भी जाने –
- IPL 2024 Schedule: आईपीएल के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी, चेन्नई और आरसीबी के बीच होगा उद्घाटन मुकाबला
- State bank of India: 5वीं सबसे बड़ी फर्म बना SBI, नंबर 1 सरकारी बैंक ने IT दिग्गज इंफोसिस को पछाड़ा
- Biggies Burger Transformation : सिर्फ़ 2000 रुपए से खड़ी कर दी 100 करोड़ के कम्पनी जाने….