Rituraj Singh Death: ऋतुराज सिंह ने फिल्मों से लेकर टीवी तक, सभी जगह काम किया है। ऋतुराज के निधन से पूरी इंडस्ट्री शॉक्ड है। उनकी क्लोज फ्रेंड अंचित कौर को भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है।
Rituraj Singh Death: एक्टर ऋतुराज सिंह का 19 फरवरी को निधन हो गया। उन्हें हार्ट अटैक आया था, ऋतुराज को शो अनुपमा में देखा जा रहा था। उनके निधन से फैंस काफी दुखी हैं। ऋतुराज के करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स भी सदमे में हैं।
Rituraj Singh—
ऋतुराज की मौत से दुखी क्लोज दोस्त
उनकी क्लोज फ्रेंड अंचित कौर इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रही हैं. पिंकविला से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैं यहां ऋतुराज के घर पर उसकी फैमिली के साथ हूं। इस खबर पर विश्वास ही नहीं हो रहा है. वो इंडस्ट्री में मेरे दोस्त थे। हम ऐसे दोस्त थे जो लड़ते थे, फिर बात करते थे।’
ऋतुराज के स्वीट जेस्चर के बारे में बताते हुए अंचित ने कहा- मुझे वो छोटी-छोटी चीजें याद हैं जो वो मेरे लिए करते थे।एक बार मैं अजमेर में थी और पूजा कर रही थी। तो मुझे बताया गया- ‘आपके नाम की पूजा तो यहां कई बार करवाई है।’ तो मैंने पंडित जी से पूछा कि किसने करवाई है तो उन्होंने कहा- ‘ऋतुराज करवाता था।’ इस तरह का बॉन्ड हमलोग शेयर करते थे।
Rituraj Singh —
View this post on Instagram
Rituraj Singh: इसके अलावा अंचित ने कहा- वो जहां भी जाता था खुशियां बांटता था। हमने साथ में बहुत काम किया है, वो बहुत इंटेलीजेंट था। मैं उनकी फैमिली के साथ हूं। वो लोग टूट चुके हैं।मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान उन्हें इससे डील करने की हिम्मत दें। वो बहुत यंग थे। बता दें कि ऋतुराज और अंचित बहुत अच्छे दोस्त थे। ऋतुराज अक्सर अंचित के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते थे।
इन फिल्मों-शोज में किया ऋतुराज ने काम
ऋतुराज के काम पर नजर डालें तो वो टीवी और बॉलीवुड, दोनों इंडस्ट्री में एक्टिव थे। ऋतुराज की एक्टिंग को फैंस पसंद करते थे। उन्होंने बद्रीनाथ की दुल्हनिया, सत्यमेव जयते 2, यारियां 2 जैसी फिल्में की हैं। टीवी शोज की बात करें तो वो कहानी घर घर की,अदालत, बेइंतहा, एक नई पहचान, सतरंगी ससुराल, मेरी आवाज ही पहचान है जैसे शोज किए हैं। ऋतुराज को आखिरी बार अनुपमा में देखा गया। इस शो में वो अनुपमा के स्ट्रिक्ट बॉस के कैरेक्टर में थे।