Elvish Yadav Viral Video:बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर रह चुके एल्विश यादव इन दिनो अपनी एक विडीओ के चलते खूब सुर्ख़ियाँ बटोर रहे है, एल्विश यादव का एक विडीओ आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रहा है । वीडियो बीते रविवार को जयपुर के एक रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है जहाँ एल्विश यादव भड़क गए और वहाँ मौजूद एक शख़्स को थप्पड़ जड़ दिया, अब इस वीडियो को लेकर(Elvish Yadav Viral Video) तरह-तरह की बातें बन रही है इस के ऊपर एल्विश यादव ने क्या खा आइए जानते है ।
Elvish Yadav Viral Video:
#ElvishYadav ने रेस्टोरेंट में एक शख्स को जड़ा थप्पड़:बोले- अगर कोई गाली देगा, तो मैं छोड़ूंगा नहीं#ViralVideo pic.twitter.com/OX5hghGBdr
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 12, 2024
सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद एल्विस यादव ने एक ऑडीओ क्लिप जारी करते हुए अपना बचाव किया है , एल्विश का दावा है की जिस शख़्स को एल्विश ने थप्पड़ मारा वो शख़्स उन्हें गाली दे रहा था। एल्विस यादव का स्टेटमेंट …
Elvish Yadav Viral Video—
#ElvishYadav statement on slap incident. pic.twitter.com/SBauHMIOev
— The Khabri (@TheKhabriTweets) February 11, 2024
Elvish Yadav Viral Video:जैसा की आप ने इस ऑडीओ क्लिप में सुना है एल्विस यादव ने अपने बचाव में कहा कि ” फ़ेंस तस्वीर लेना चाहते थे तो मेने ली भी , लेकिन कुछ लोग होते है जो पीछे से हरकत करते है में उन्हें नहीं छोड़ता आगे एल्विश यादव कहते है की ये मेरा निजी मामला था और मेने उसे अपने तरीक़े से हैंडल किया जिसका मुझे को पछतावा नहीं है ।