BharatGPT kya hai:आज के समय टेक्नोलोजी ने बहुत विकास कर लिया है यही कारण है की आज के समय में कई सारे AI (artificial intelligence) टूल्स देखने को मिल जाते है , इन AI टूल्स के मदद से हम घंटो का मिनटों में सिर्फ़ एक क्लिक से करते है।
आपने कभी न कभी इंटरनेट पर ChatGPT AI टूल्स का नाम ज़रूर सुना होगा , यह एक ऐसा artificial intelligence टूल है , यह एक एस AI टूल है जिस्की मदद से आप किसी भी सवाल जवाब कुछ चंद सेकंडो में प्रपात कर सकते हो , इस के अलावा ChatGPT कई और चीजें भी कर सकता है ।
लेकिन कुछ चीजों में ChatGPT अभी बहुत पीछे है जैसे – अलग-अलग भाषाओं मैं काम करना , अगर आप ChatGPT यूज़ करते हो तो सबसे बड़ी प्रॉब्लम अगर कही आती है तो वो है प्रेज़ेंट (present) में क्या चल रहा है तो उसका जवाब ChatGPT के पास नहीं होता , तो इसी समस्या को ख़त्म करने के लिए भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अम्बानी AI की दुनिया में कदम रखने जा रहे है ।
BharatGPT kya hai—
BharatGPT एक मल्टी लैंग्वेज AI टूल है जिसे बनाने के लिए Reliance Jio बहुत तेज़ी से काम कर रही है, जिस की मदद से आप किसी भी भाषा में अपना सवाल पूछ सकते हो और इस के अलवा आप BharatGPT और भी कायी चीजों में ChatGPT से कई गुना बहतर है जैसे- कोडिंग , मेथ के सवाल या फिर कंटेंट राइटिंग जैसी चीजें भी आप असने से कर सकते हो ।
अभी हाल ही इस की जानकारी Reliance Jio के चेयरमैन आकाश अम्बानी सालाना होने वाले TechFest में BharatGPT के बात सब के साथ शेयर की है । TechFest में आकाश अम्बानी ने BharatGPT की घोषणा करते हुए कहा की ” हम लोग न्यू लेंग्वेज मॉडल्स और जेनरेटिव Ai की मदद से नयी शुरुआत करने जा रहे है ।”
IIT Bombay के साथ मिलकर बना रहे है BharatGPT—BharatGPT kya hai
Reliance Jio के चेयरमैन आकाश अम्बानी ने ये भी बताया की वह इस प्रोजेक्ट पर 2014 से IIT Bombay के साथ मिलकर के साथ मिलकर काम कर रहे है ताकि अपने देश वसियों को अपने देश का AI टूल बना सके ।
BharatGPT kya hai—
View this post on Instagram
कब होगा BharatGPT लांच : BharatGPT Launch Date
अगर BharatGPT launch Date की बात करे तो आकाश अम्बानी ने फ़िलहाल में तो launch date से सम्बंधित कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है।लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मुताबिक़ BharatGPT मार्च 2024 में लांच हो सकता है ।