Big Boss 17 Winner:हमारे एक ओर आर्टिकल में आपका स्वागत है आज हम बिग बॉस 17 के विनर के बारे में बात करने जा रहे है। मुनव्वर फ़ारूक़ी ने बिग बॉस 17 का टाइटल अपने नाम कर लिया है , 50 लाख का इनाम ओर एक चमचमाती हुयी New Hyundai Creta भी मुनव्वर फ़ारूक़ी को मिली है । बिग बॉस 17 की थीम ( दिल , दिमाग़ ओर दम ) पर बेस्ड अगर किसी ने खेल दिखाया है तो है मुनव्वर फ़ारूक़ी , शुरुआती सफ़र रहा अच्छा।
जिस पल का देश भर के लोगों इंतज़ार था , वो अब ख़त्म हुआ बिग बॉस 17 का ताज मुनव्वर के सिर सज चुका है । टॉप 2 में मुनव्वर और अभिषेक पहुँचे, लेकिन जीत स्टेंड-अप कोमेडियन की हुयी , एस रहा मुनव्वर का 105 दिन का सफ़र ….
Big Boss 17 Winner—
#MunawarFaraqui𓃵 is #BigBoss17 winners 🏆🎊
..#BiggBoss17GrandFinale pic.twitter.com/4jSGrvUDKz
— Esha Osha (@EshaOsha) January 28, 2024
Big Boss 17 Winner:मुन्नवर का शुरुआती दौर कमाल का रहा , उनकी ज़िग्ना , मनारा चोपड़ा और रिंकु के साथ दोस्ती भी काफ़ी चर्चे में रही । मनारा से उनकी दोस्ती पर सवाल भी उठे ।अपने पर्सनल लाइफ़ को लेकर भी बहुत कुछ हुआ मुन्नवर के साथ आइए जानते है …..
मुन्नवर ने जब अपनी शादी की बात शो में बताई की , उनका तलाक़ हो चुका है उनका एक बेटा भी है । उन्होंने अपनी गर्ल्फ़्रेंड नाज़िल सिताशी के बारे में भी बताया ।लोगों को कहना है की , मुन्नवर ने ये सब मनार और जनता को अपनी और आकर्षित करने के लिए किया , लेकिन फिर बिग बॉस ने वो किया जिस्की उम्मीद मुनव्वर को बिल्कुल भी ना थी ।
Big Boss 17 Winner—
दिल पर लगी चोट:
Big Boss 17 Winner:घर में हुई आयशा खान की एंट्री, जिन्होंने उनके सारे दांव उलट-पलट कर दिए. आयशा ने रिवील किया कि वो मुनव्वर की गर्लफ्रेंड हैं और वो शो पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर झूठ बोल रहे हैं. आयशा ने बताया कि मुनव्वर ने उन्हें धोखा दिया. उनके साथ रिलेशनशिप में रहे. साथ ही रिवील किया कि मुनव्वर का नाजिला से ब्रेकअप तक हो चुका है. आयशा ने उनपर टू-टाइमिंग के इल्जाम लगाए. ये भी कहा कि वो शो पर आने से पहले एक इंफ्लुएंसर को शादी का रिश्ता भेजकर आए थे. साथ ही काम और सिंगिंग प्रोफाइल को लेकर भी कई बातें कही. आयशा ने इतने शॉकिंग खुलासे किए कि हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने मुनव्वर की इमेज की धज्जियां उड़ा दी ।
जब दिखाय दम :
Big Boss 17 Winner:नेशनल टीवी पर लगे इन सब इल्जामों से टूट चुके मुनव्वर के पास सिर्फ सॉरी कहने के अलावा कुछ नहीं रह गया था. वो फूटफूट कर रोते दिखे. शो पर अक्सर वो अपनी गलती की माफी मांगते दिखे. वहीं आयशा से माफ कर देने की भी अपील करते भी दिखे. इस पूरे सफर के दौरान फैंस जहां मुनव्वर के साथ खड़े रहे, वहीं लाखों यूजर्स ने उन्हें चीटर कहकर टॉन्ट किया. वो खूब ट्रोल हुए. लेकिन शायद ये मुनव्वर के चाहने वालों के प्यार का ही नतीजा है कि वो टॉप कंटेस्टेंट में शुमार रहे और बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की. बता दें, मुनव्वर इससे पहले लॉक अप रिएलिटी शो के भी विनर रह चुके हैं.
ये भी जाने –
Rahat Fateh Ali Khan: एक बोतल के पीछे कितना मारा अपने नौकर को, देखे विडीओ….