Happy Birthday Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चेतेस्वर पुजारा अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर चुके है।पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किय है, अभी तक अपने टेस्ट करियर में चेतेस्वर पुजारा 19 शातक लगा चुके है । आज 25 January को पुजारा 36 वाँ जन्मदिन बनाएँगे , पुजारा को प्राप्त है एक खाश उपलब्धि जान ने के लिए हामर साथ बने रहे ……
Happy Birthday Cheteshwar Pujara:
108 intl. matches 👌
7246 intl. runs 🙌
19 intl. hundreds 💯
Here’s wishing #TeamIndia batter @cheteshwar1 a very happy birthday 🎂👏 pic.twitter.com/QsmGg76cyg
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
टेस्ट पारियों में पुजारा का प्रदर्शन :
Happy Birthday Cheteshwar Pujara:पुजारा को उनकी कमाली बैटिंग और लम्बी पारीयों के लिए जाना जाता है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में देशभर में कई शानदार पारियां खेली हैं और विशेष रूप से विदेशी पिचों पर बैटिंग करने में माहिर हैं। पुजारा को उनकी बैटिंग के लिए “चेतु” के उपनाम से भी जाना जाता है। पुजारा ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट की 109 पारियों में 19 शतक और 7000 हज़ार से ज्यदा रन मार चुके है ।
हासिल ये खाश उपलब्धि : फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यदा दोहरे शतक लगने के मामले में भारतीय टीम के पुजारा 4 स्थान पर है ।पुजारा के नाम फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में 17 दोहरे शतक है, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज्यदा है, पुजारा को 2017 में अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है ।
Happy Birthday Cheteshwar Pujara:
टॉप 5 प्लेयर जिनके नाम है फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यदा दोहरे शतक :
-
डॉन ब्रैडमेन(ऑस्ट्रेलिया)— 37
-
वॉली हेमंड ( इंग्लैंड)—36
-
पैट्सी हेंड्रन( इंग्लैंड)—22
-
इसके बाद इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ्क, इंग्लैंड के रामप्रकाश और भारत के चेतेश्वर पुजारा 17-17 फर्स्ट क्लास डबल सेंचुरी के साथ लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आते हैं.
-
सीबी फ्राई(इंग्लैंड )—16