ind vs afg t20: आज(17 जनवरी )को इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच तीसरा t20 मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया ।जहाँ कुछ एस हुआ जिस की किसी को उम्मीद न थी ।
ind vs afg t20:-
ind vs afg t20:-इंडिया ने शुरूआती दो मुक़ाबले जीत कर सिरीज़ अपने नाम कर ली है । लेकिन शुरुआत के दोनो मुक़ाबलों में रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही वापस जाते नज़र आए। आज भी शुरुआत में रोहित अपने फ़ॉर्म से जूझते नज़र आए ।
ind vs afg t20:- एक तरफ़ से विकेटो के गिरने का सिलसिला जारी था , इंडिया ने महज़ 22 runs के स्कोर पर अपने 4 विकेट गवा दिए थे, नम्बर 6 पर बेटिंग करने आए रिंकु सिंह के साथ रोहित शर्मा एंड तक टिके रहे, और इस साझेदारी के चलते टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवरों में 212/4 ।
ind vs afg t20
रोहित शर्मा ने ठोका ताबड़तोड़ शातक :-
रोहित शर्मा :-2022 के बाद रोहित शर्मा की t20 क्रिकेट में वपिसी में हुयी है – रोहित शर्मा ने आज 69 गेंदों का सामना करते हुए 121 रनो की कप्तानी पारी खेली जिस में 8 छक्के ओर 11 चोंके शामिल है ।रिंकु सिंह ने भी सूझबूझ के साथ 39 गेंदों का सामना करते हुए 69 रनो की शानदार पारी खेली जिसमें 6 छक्के ओर 2 चोंके शामिल है ।
Breaking news
IND vs Afg match tie
अब होगा सुपर ओवर 🔥🔥🔥#INDvAFG #TeamIndia #rohit #rinkusingh#rohitsharma#bcci pic.twitter.com/GRP8jCNEfu
— Afroj Ansari 🇮🇳 🇵🇸 (@AfrojAn96830716) January 17, 2024
- ये भी पढ़े :-
- IND vs AFG T20:- एक टाइम पर इंडिया का स्कोर था इतना कम, फिर वो हुआ जिस की उम्मीद किसी को ना थी