ELVISH YADAV-बिग-बोस ओटीटी-2 के विनर रह चुके एलविश यादव की नेटवर्थ जान के चौक जाओगे आप सिर्फ़ यूटूब से ही कमालेते है , हर महीने इतना पेसा –
ELVISH YADAV REAL NAME –
सिद्धार्थ यादव ( जन्म 14 सितंबर 1997), जिन्हें एल्विश यादव के नाम से जाना जाता है। भारत के गुरुग्राम से एक भारतीय यूट्यूबर, स्ट्रीमर और गायक हैं। एलविश यदब अपने यूट्यूब वीडियो और बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जीतने के लिए जाने जाते हैं।
ELVISH YADAV-एल्विस यादव के यूट्यूब पर दो चैनल हैं, जिनसे वह आसानी से रुपये कमा सकते हैं। 10 से 15 लाख प्रति माह . यह इनकम सिर्फ उनके यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन से होती है, ब्रांड प्रमोशन के साथ एल्विस यादव अगर एक महीने में तीन से चार ब्रांड प्रमोशन करते हैं तो 15 से 20 लाख आसानी से ले लेते हैं।
ELVISH YADAV QUALIFICATION-
अपनी उच्च शिक्षा के लिए एलविश यादव ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज को चुना, जहां से उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की। एल्विश यादव की शैक्षणिक यात्रा गुड़गांव के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से शुरू हुई और उन्होंने अपनी शिक्षा दिल्ली के हंसराज कॉलेज में आगे बढ़ाई, जहां उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री पूरी की।
ELVISH YADAV NETWORTH-
Elvish Yadav Net Worth 2024: Youtube Earnings Assets https://t.co/wjsQv9B4MY via @CAknowledgepage
— CAknowledge (@CAknowledgepage) January 8, 2024
पोर्श की कीमत करीब 1.41 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही कुछ समय पहले एल्विश ने गुरुग्राम के वजीराबाद में आलीशान चार मंजिला घर खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 12 से 14 करोड़ रुपये बताई जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक एल्विश की मंथली कमाई करीब 10-15 लाख रुपये है और उनकी नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये बताई जाती है।
ELVISH YADAV OTHER INCOME SOURCE-
एलविश यादव यूटूब , के अलावा सोशल मीडिया से अच्छा-ख़ासा पेस कमाते है , एलविश यादव ने एक विडीओ में ये भी बताय था की वो नेटवर्क मार्केट में भी इन्वेस्ट करते ही ।I