IND VS ENG TEST SERIES 2024:-इस बार जनवरी के एंड में इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सिरीज़ खेलने भारत आ रही है , जिस के लिए टीम इंडिया ने अपनी पहले दो टेस्टों के लिए स्क्वॉड घोषित कर दी है। जिसमें मुहम्मद शमी को आराम दिया गया है ।
IND VS ENG TEST SERIES 2024:-
IND VS ENG TEST SERIES 2024:-रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में पहले दो टेस्टों में ईशान किशन को बाहर किया गया है , उनकी जगह उत्तर प्रदेश के ताल्लुक़ रखने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज़ को पहले दो टेस्टों के लिए टीम में शामिल किया गया है ।कोन है वो विकेट कीपर बल्लेबाज़ – जान ने के लिए अंत तक हमारे साथ बने रहिए ।
IND VS ENG TEST SERIES 2024:-पहले दो टेस्टों के लिए 22 वर्षीय विकेट कीपर बल्लेबाज़ ध्रुव ज़ुरेल को टीम इंडिया की स्क्वॉड में जगह मिली है। दाएँ हाथ का ये विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले के ताल्लुक़ रखते है ।
IND VS ENG TEST SERIES 2024:-
ध्रुव ज़ुरेल अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में भारतीय टीम में शामिल थे। उस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम रनर-अप रही थी। IPL 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने उन्हें 20 लाख रुपए की बेस प्राइस में अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था।
पहले दो टेस्टों के लिए स्क्वॉड:-
Rohit Sharma (C ), Virat Kohli ,S Gill, Y Jaiswal, S Iyer, KL Rahul (wk), KS Bharat (wk), Dhruv Jurel (wk), R Ashwin, R Jadeja, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Mohd. Siraj, Mukesh Kumar, Jasprit Bumrah (VC), Avesh Khan.
An action-packed Test series coming 🆙
Check out #TeamIndia‘s squad for the first two Tests against England 👌👌#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/vaP4JmVsGP
— BCCI (@BCCI) January 12, 2024