HEAVY RAIN IN DUBAI:-रेगिस्तानी शहर कहे जाने वाले दुबई में शुक्रवार सुबह भारी बाढ़ आ गई और गाड़ियां पानी में तैरती दिखाई दीं।
1)DUBAI WEATHER:-सूखे रेगिस्तान के लिए चर्चित संयुक्त अरब अमीरात में अक्सर ऐसी भारी बारिश हो जाती है, जो वहां पर बाढ़ ला देती है। ऐसा ही नजारा वहां पर इस शुक्रवार को दिखाई दिया, जब वहां भारी बारिश से दुबई में बाढ़ आ गई। इस बारिश की वजह से लोगों की गाड़ियां पानी में फंस गई और इधर-उधर बह गईं। हालात इतने खराब हो गए कि दुबई पुलिस ने लोगों को चेतावनी जारी की कि वे हालात देखकर ही अपनी गाड़ियों को बाहर निकालें।
View this post on Instagram
2)शुक्रवार सुबह अचानक बिगड़ गया मौसम:-
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में वहां की सड़कें जलमग्न हो गई और गाड़ियां पानी में तैरने लगीं. बाढ़ का खतरा बढ़ता देख दुबई पुलिस ने लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने और घरों के अंदर रहने की चेतावनी दी।
3)HEAVY RAIN IN DUBAI:-
Major flood on the streets due to heavy rains in the Dubai, UAE
Source: Saudi Weather gr #UAE #Dubai #floods #Rains pic.twitter.com/Qtc6spfX9H
— Shadab Javed (@JShadab1) November 17, 2023
4)प्लेन सेवा पर भी पड़ा असर:-
भारी बरसात का असर वहां पर सड़क परिवहन और विमान संचालन पर भी पड़ा. मौसम खराब होने की वजह से वहां पर शुक्रवार को प्लेन सेवा ठप हो गईं और सड़कों पर बसें भी नहीं चल पाईं।
5)छाए रहेंगे आंशिक बादल:-
दुबई मौसम विभाग के मुताबिक अभी वहां पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और आगे भी बारिश होने की संभावना है। खबर के मुताबिक शुक्रवार को भारी बरसात की वजह से दुबई आने वाली 13 उड़ानों को पड़ोसी हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया, जबकि बाहर जाने वाली 6 उड़ानें रद्द कर दी गईं। दुबई हवाई अड्डा दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक है।
Heavy rain and Windstorm in Dubai/UAE today 2023#Dubai #uae pic.twitter.com/i4rDkB8qzw
— Sky My (@skymylove36) January 3, 2024