NEEL Nanda Death:-जाने माने कॉमेडियन नील नंदा का निधन 32 साल की उम्र में हो गया है. वहीं जैसे ही ये खबर आई तो इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
Neel Nanda Passes Away: कॉमेडिन नील नंदा अब इस दुनिया में नहीं रहे. 32 की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली जिसके बाद उनके फैंस ना सिर्फ निराश हैं बल्कि काफी शॉक्ड भी हैं. महज इतनी सी उम्र में खूब नाम कमाने वाले नील नंदा (Neel Nanda) इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह देंगे ये किसी ने सोचा भी नहीं था. हैरानी की बात ये है कि नील नंदा का निधन किस वजह से हुआ ये फिलहाल रिवील नहीं किया गया है.
NEEL Nanda Death:-
View this post on Instagram
लॉस एंजिल्स में रहते थे नील:-
नील भारतीय मूल के थे जो लॉस एंजिल्स में रहते थे. बचपन से ही उन्हें कॉमेडी का शौक था और बड़े होने पर उन्होंने उसे ही अपना प्रोफेशन बना लिया. रविवार को नील के मैनेजर ग्रेग वाइस ने बताया कि उन्हें ये बताते हुए काफी दुख हो रहा है 11 साल से उनके क्लाइंट नील नंदा का निधन हो गया है. ग्रेग ने उन्हें महान कॉमेडियन और शानदार इंसान भी बताया.
वहीं अब नील के निधन से दुखी कई क्लब और उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. उन्हें दुखी मन से याद करते हुए लोग उनकी याद में पोस्ट कर रहे हैं. हर कोई भारी मन ने उन्हें विदाई देता दिखा.
मौत के कारणों का नहीं चला पता
वहीं सोशल मीडिया पर नील नंदा के निधन की खबर आग की तरह फैली जिसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. दोस्त काफी दुखी हैं तो फैंस काफी सदमे में. वहीं मौत के कारणों का पता ना चलने से भी लोग काफी परेशान है. अभी तक ये नहीं पता चला है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि 32 की उम्र में ही नील चल चल बसे.
- ये भी पढ़े –
- 26 December 2023 Special Day:-ब्रह्मा-विष्णु-शिव संग बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा,26 दिसंबर का दिन है ख़ास, जाने पूजन विधि
- FRANCE FLIGHT TAKES OFF AFTER 3 DAYS :-300 यात्रियों से भरी फ्लाइट 3 दिनों से रोक रखी फ़्रान्स ने ,3 दिनों बाद भरी उड़ान , भारत ने कहा -धन्यवाद
- Happy Tulsi Puja Diwas :- तुलसी पूजा दिवस पर , इन मैसेज कोट्स में दे सुभकामनाए