Happy Tulsi Puja Diwas:-शास्त्रों के मुताबिक़ घरो में तुलसी का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है । घर के आँगन में तुलसी का पोंधा लगाने से सुख – शांति बनी रहती है ।
आज( 25 december ) दुनिया भर में क्रिसमस का त्योहार बड़ी धोम धाम से मनाया जाता है , लेकिन आज की दिन एक ओर त्योहार मान्य जाता है जिस के बारे में अधिक तर लोगों को पता ही नहीं होता है ।
Happy Tulsi Puja Diwas:-
शास्त्रों के मुताबिक़ आज ( 25 december) हिंदू धर्म में महान पूजनीय पोधे तुलसी जी का पूज्य दिवस है ।जिस के बारे में अधिक तर लोग जानते ही नहीं है । घर के आँगन में तुलसी का पोंधा लगाने के अनेक फ़ायदे है — घर में सुख-शांति बनाई रहती है , घर में सुख-शांति बनाई रहती है , साथ में आर्थिक स्थिति भी में भी सुधार होता है , प्रभु श्री हरी नारायण भी प्रसन्न रहते है । तो आज के दिन क्रिसमस के साथ तुलसी पूजन दिवस भी मनाए – और आप अपने परिवार , मित्र अन्य आपके चाहने वालों को शुभकामनाए देने के लिए शुभकामनाओं के संदेश भेज सकते है – कुछ संदेश
1)हर घर के आँगन में तुलसी बड़ी महान ,
जिस घर में तुलसी होती वो घर स्वर्ग महान ।
2)देवी के पराक्रम के आगे ,
हर देत्य शक्ति हरी है ,
साँवरे के छप्पन भोग पर ,
एक तूल भारी है ।
–तुलसी पूजा दिवस की दे रहे है शुभ कामना-
सभी को हृदयतल से “तुलसी पूजन” दिवस की अनेकों शुभकामनाएं और बधाई।
मां तुलसी जी की कृपा सभी पर सदैव ही निरंतर बनी रहे, यही प्रार्थना है। 💐🙏#तुलसी_पूजन_दिवस #TulsiPujanDiwas pic.twitter.com/s7qClFlQoD
— Dr. Syed Rizwan Ahmed (@Dr_RizwanAhmed) December 25, 2022
तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय तुलसी मैया की। pic.twitter.com/Z1tNth0ro5
— Dr. Mahendra Singh (@bjpdrmahendra) December 25, 2017
#मेरी_संस्कृति_मेरा_गौरव
Sant Shri Asharamji Bapu अनुसार
Tulsi Pujan Diwas देने वाली हैं तुलसीजी, इनके निकट नित्य सुबह शाम देसी गौ घी का दीपक जलाने से सुख समृद्धि बढ़ती है घर मे तथा घातक बिमारी भी दुर होती है। pic.twitter.com/4MvkZxBOIj
— आनंदोहम् (@LuckySrivastva8) December 20, 2022
इन्हें भी पढ़े-
- Arbaaz khan wedding :-एक-दूजे के हुए अरबाज-शौरा खान , Raveena Tandon ने ,वीडियो शेयर कर कहा- ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’
- vivek bindra exposed:- संदीप माहेश्वरी vs विवेक बिंद्रा , विवेक बिंद्रा फँसे विवादों में