26 December 2023:- इस साल 26 दिसंबर का दिन बहुत खास माना जा रहा है, क्योंकि एक दिन में कई संयोग बन रहे हैं. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 26 दिसंबर को क्या करें, जानें पूजन विधि
26 December 2023 Special Day: हिंदू पंचांग के अनुसार दिसंबर माह और मार्गशीर्ष महीना अंतिम पड़ाव में है. मान्यता है कि मार्गशीर्ष महीने में श्रीकृष्ण और लक्ष्मी जी का पूजन करने वालों को अक्षय फल की प्राप्ति होती है. इस साल मार्गशीर्ष माह में 26 दिसंबर का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आइए जानते हैं इस दिन क्या विशेष है.
26 दिसंबर 2023 के दिन क्या है खास ?
26 दिसंबर 2023 को एक साथ तीन पर्व दत्तात्रेय जयंती, अन्नपूर्णा जयंती और मार्गशीर्ष पूर्णिमा मनाई जाएगी. एक ही दिन कई शुभ योग का संयोग बनने से ये दिन बहुत ही शुभ माना जा रहा है. ये तीनों पर्व मां लक्ष्मी और त्रिदेव से संबंधित है. ऐसे माना जा रहा है कि इस दिन खास उपाय और पूजा करने से धन की कभी कमी नहीं होगी.
26 December 2023 Special Day:-
— VIDEO CREDDIT -(OFFCIAL CHANNEL )
मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2023 (Margashirsha Purnima 2023)
26 दिसंबर को पूर्णिमा है, इस दिन मार्गशीर्ष महीने समाप्त हो जाएगा और इसके बाद पौष महीने की शुरुआत होगी. मान्यता है कि मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर तीर्थ स्थल में नदी में स्नान और दान करने से 32 गुना फल की प्राप्ति होती है. पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. सत्यनारायण कथा करने से धन लक्ष्मी घर में वास करती हैं. पूर्णिमा तिथि पर चंद्रमा सोलह कलाओं से परिपूर्ण रहता है. ऐसे में दूध में जल और सफेद फूल मिलाकर अर्घ्य दें, कहते हैं इससे समस्त तनाव दूर होते हैं और खुशहाली आती है.
अन्नपूर्णा जयंती 2023 (Annapurna Jayanti 2023)
अन्नपूर्णा जयंती अन्न प्रदान करने वाली देवी मां अन्नपूर्णा को समर्पित है. पौराणिक कथा के अनुसार जब धरती पर अन्न-जल का संकट पैदा हो गया था तब मां पार्वती ने देवी अन्नपूर्णा का रूप धर लोगों को इस आपदा से बचाया था. 26 दिसंबर को अन्नपूर्णा जयंती पर रसोई घर में चूल्हे की पूजा करें, मीठे का भोग माता पार्वती और शिव को चढ़ाएं. इस दिन घर में जो भोजन बनाए उसे जरूरतमंद और गरीबों में जरूर बांटें, कहते हैं इससे देवी अन्नपूर्णा जल्द प्रसन्न होती हैं और अन्न की कमी दूर होती है.
दत्तात्रेय जयंती 2023 (Dattatreya Jayanti 2023)
26 दिसंबर को भगवान विष्णु, ब्रह्मा और शिव जी के अंश भगवान दत्तात्रेय का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. कहते हैं दत्तात्रेय जयंती पर विष्णु जी को केले, ब्रह्म देव को हलवा और शिव जी को खीर का भोग लगाने से त्रिदेव प्रसन्न होते हैं और समस्त मनोकामनाएं पूरी करते हैं. संतान प्राप्ति, सुखी वैवाहिक जीवन की कामना पूर्ति के लिए इस दिन भगवान दत्तात्रेय की पूजा करना शुभ फलदायी होता है.
- ये भी पढ़े –
- FRANCE FLIGHT TAKES OFF AFTER 3 DAYS :-300 यात्रियों से भरी फ्लाइट 3 दिनों से रोक रखी फ़्रान्स ने ,3 दिनों बाद भरी उड़ान , भारत ने कहा -धन्यवाद
- Happy Tulsi Puja Diwas :- तुलसी पूजा दिवस पर , इन मैसेज कोट्स में दे सुभकामनाए
- Arbaaz khan wedding :-एक-दूजे के हुए अरबाज-शौरा खान , Raveena Tandon ने ,वीडियो शेयर कर कहा- ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’