vivek bindra exposed:-विवेक मोटिवेशनल स्पीकर हैं. लेकिन अब वे विवादों में हैं- पूरा मामला जानने के लिए हामरे साथ बने रहे –
विवेक बिंद्रा को आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मोटिवेशनल स्पीच देते सुना या देखा होगा. विवेक बिंद्रा के Youtube पर 2.14 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. लेकिन बिंद्रा के लिए दिसंबर का महीने किसी बुरे सपने की तरह रहा. यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी अपने Youtube चैनल पर Big Scam Exposed नाम से एक वीडियो शेयर किया था. संदीप माहेश्वरी के Youtube पर 2.83 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. इसमें उन्होंने तीन लड़कों की आपबीती बताई थी. इन लड़कों ने बताया था कि उन्होंने विवेक बिंद्रा से 50,000 रुपये में बिजनेस का कोर्स में खरीदा था. इन लड़कों ने दावा किया कि उन्हें इस कोर्स से कोई फायदा नहीं मिला. इतना ही नहीं जब उन्होंने विवेक की कंपनी से कोर्स की राशि वापस मांगी, तो कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला. इन लड़कों ने दावा किया था कि सिर्फ हम तीन लोग ही इसमें नहीं ठगे गए, बल्कि देश में कई ऐसे केस हैं, जो इस तरह की ठगी से जूझ रहे हैं. (लेकिन संदीप माहेश्वरी ने उस विडीओ में कही भी विवेक या किसी अन्य पर्सन का नाम नहीं लिया था , देखे विडीओ )
vivek bindra exposed:-
संदीप की यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर हैशटैग चलने लगा. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विवेक बिंद्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. बिंद्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर Janeman Biggest Controversy नाम से वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा. उन्होंने लिखा, ”आपने मुझे अपने शो में बुलाया, जहां मैंने सभी सवाल का ईमानदारी से जवाब दिया. मैं फिर से ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि अगर दर्शकों के मन में मुझे लेकर किसी भी तरह का सवाल है, तो मैं दोबारा आपके शो में आकर उस पर खुलकर चर्चा करने को तैयार हूं.” इतना ही नहीं विवेक ने संदीप को उनका सामना करने की खुली चुनौती भी दी.