Arbaaz Khan Wedding: अरबाज खान ने अपनी गर्लफ्रेंड शौरा खान के साथ निकाह पढ़ लिया है. इस बात की जानकारी रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दी है.
Arbaaz Khan Wedding:- अरबाज खान और शौरा खान अब जन्मों-जन्मों के लिए एक दूजे के हो गए हैं. 56 साल के अरबाज खान ने 41साल की शौरा संग निकाह कबूल कर लिया है. इस बात की जानकारी अरबाज खान की करीबी दोस्त रवीना टंडन ने दी है.
रवीना टंडन ने कपल को दी बधाई
View this post on Instagram
वीडियो शेयर कर कहा- ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’
यह वीडियो शादी से पहले का लग रहा है, जहां रवीना अरबाज खान के साथ पार्टी करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ गाने पर जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है. फैंस लगातार अरबाज को उनकी दूसरी शादी की बधाइयां दे रहे हैं.