SALAAR DAY 1 BOX OFFICE COLLECTION:-प्रशांत नील की फ़िल्म सालार बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज हो चुकी है । इसके अलावा, ‘सालार’ और ‘डंकी’ की बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी भिड़ंत होने वाली है। लेकिन सालार का पलड़ा अब तक भारी है।एडवांस बुकिंग को देखते हुए हमारे पास इसकी पहले दिन के बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन भी हैं।
दिग्गज डायरेक्टर प्रशांत नील की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘सालार पार्ट 1:- आज यानी 22 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फैंस के बीच में अपने फेवरेट एक्टर प्रभास को लेकर अलग ही ऊर्जा भर गई है। कल यानी 21 दिसंबर को शाहरुख खान की ‘डंकी’ रिलीज हुई और फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पूरे 30 करोड़ की कमाई की है। ‘सालार’ अब एक दिन बाद रिलीज हुई है। इसने एडवांस बुकिंग में भी ‘डंकी’ को पछाड़ दिया था, और पहले दिन की कमाई में भी पछाड़ने की राह पर है। आइए ‘सालार’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखते है ।
SALAAR DAY 1 BOX OFFICE COLLECTION:-ऑरमैक्स मीडिया के मुताबिक़ ”सालार” पहले दिन 116 करोड़ के लगभग की कमायी कर ली है । फ़िल्म कयी भाषाओं में रिलीज़ हुयी है ओर इसने सबसे ज्यदा कमायी तेलगू भाषा में की है ।
— वही अगर बात करे फ़िल्म के OTT COLECTION की तो फ़िल्म की ओटीटी राइट्स स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ोरम पर करोड़ों में बिके है । रिपोर्ट्स की माने तो सालार ओटीटी पर सबसे महँगी बेचे जाने वाली साउथ की पहली फ़िल्म बन चुकी है – सलार के डिजिटल राइट्स ओटीटी पर 162 करोड़ में बेचे गए है
#OrmaxCinematix FBO for today’s major release Salaar: Part 1 – Ceasefire: Apart from ₹71.2 Cr Gross for the Telugu version, the film is expected to gross an additional ₹45.6 Cr from other languages, leading to a total domestic gross FBO of ₹116.8 Cr pic.twitter.com/N3di1e6rQE
— Ormax Media (@OrmaxMedia) December 22, 2023
‘सालार’ ने ‘जवान’ का रिकॉर्ड किया चकनाचूर
प्रभास की ‘सालार’ ने बंपर ओपनिंग की है. फिल्म का पहले दिन 95 करोड़ के करीब कलेक्शन एक बड़ा रिकॉर्ड है. इसी के साथ इस फिल्म ने शाहरुख़ खान की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘जवान’ के गुरूर को भी मिट्टी में मिला दिया है. दरअसल ‘सालार’ ने जवान के ओपनिंग डे के कलेक्शन के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है और इसी के साथ ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है.
- बता दें कि ‘जवान’ ने रिलीज के पहले दिन 75 करोड़ की ओपनिंग की थी
- वहीं ‘सालार’ ने पहले दिन 95 करोड़ का कलेक्शन कर नया बेंचमार्क सेट कर दिया है
- TATA SAFARI AND HARRIER SAFTEY RATING :- SAFARI ओर TATA HARRIER ने भारत NCAP में मनवाय अपन लोहा ,5 स्टार रेटिंग से हुयी पास
- ARBAAZ KHAN GIRLFRIEND:- दूसरी बार 56 साल की उम्र में अरबाज़ खान बनेंगे दूल्हा