TATA SAFARI AND HARRIER SAFTEY RATING :-
Contents
टाटा मोटर्स ने अपनी न्यू जनरेशन टाटा सफ़ारी ओर हैरीअर को भारत एनसीएपी में क्रेश टेस्ट किया है । हालाँकि अपको बता दे की टाटा ने इस दोनो करो को ग्लोबल एनसीएपी क्रेश टेस्ट में भी भेजा था झा इन्हें 5 स्टार रैटिंग मिली थी ।
BHARAT NCAP RATTING FOR TATA CAR :-
भारत एनसीएपी की शुरुआत भारतीय मार्केट में अभी हुयी है , जिससे अब हमें क्रेश टेस्टिंग के लिए स्वदेशी कारो को विदेश भेजने की कोई आवश्यकता नहीं है , क्योंकि अब भारत एनसीएपी भी ग्लोबल एनसीएपी समान प्रोटोकोल ओर परिणामों को फ़ॉलो करने वाली है , जिसमें इन दोनो एसयूवीओ को 5 स्टार रैटिंग मिली थी । दोनो एसयूवीओ ने भारतीय मार्केट में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है ।
जेसे की आप सब जानते है की टाटा मोटर्स अपनी मजबूती के लिए जानी जाती है , तो टाटा मोटर्स भी अपने ग्राहकों को कोई शिकायत का मोका देना नहीं चाहती – दोनो गाड़ियों को ऐक समान सुविधा के साथ लिंक किया ज्ञ है । सफ़ारी ओर हैरीअर को लैंड रोवर के D8 प्लेटफ़ॉर्म से प्राप्त OMEGARC आर्किटेक्चर पर आधारित कर तेयार किया गया है , इसी के साथ इन्हें बेहतरीन ADAS तकनीकी के साथ लेस किया गाय है , जिसमें लाइंस से बाहर जाने पर चेतावनी – पुनः लाइन में वापस लाना, औटोमेटिक इमर्जन्सी ब्रेकिंग , एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल , लाइन में बनयाए रखना , ब्लाइंड स्पॉट मोनेटरिंग सिस्टम , ट्रेफ़िक जाम एसिस्ट ओर ड्राइवर अलर्ट मिलता है । इसके अलावा इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेसर मोनीटरिंग सिस्टम , हिल होल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल , 3 पोईंट शीट बेल्ट अलर्ट, 360 डिग्री कैमरा ओर ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट सीट के साथ 7 एयर बेग से लेस ये एसयूवी सुरक्षा के मामले में कोई कमी नहीं छोड़ती —- 12.3 टच स्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.5 इंच फ़ुल डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर और वायरलेस ऐंड्रॉइड के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है.
TATA SAFARI & HARRIER ENGINE DETAILS :-
दोनो ही एसयूवीओ को एक समान इंजन के साथ संचालित किया जाता है। 2.0 ली० 4 सिलेंडर डीज़ल इंजन जो की 168 बीएचपी ओर एनएम का टोर्क जनरेट करती है । यह इंजन विकल्प six speed मैनुअल ओर six speed टोर्क कनवर्टर औटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ होता है , हो सकता है की 2024 में हमें पेट्रोल इंजन भी दहने को मिल जाए । अन्य हाइलायटस में इसे कनेक्ट कार तकनीक ,6वे हाइट एडजेस्टेवल ड्राइवर के साथ हवादार सीट, पेनोरमिक सनरूफ़, अन्य लग्जरी सुविधा भी इन गाड़ियों में उपलब्ध है ।
TATA MOTORS ने NCAP के बारे में क्या कहा –
टाटा मोटर्स पैसैज़र व्हीकल लिमिटेड ओर टाटा मोटर्स पैसैज़र इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के MD शेलेश चंद्र जी ने इस मौक़े पर कहा कि,” भारत एनसीएपी एक महत्वपूर्ण कदम है , क्योंकि यह ग्राहकों को सुरक्षा के निर्णय लेने से देश में सुरक्षित वाहनो के प्रति बड़ती प्राथमिकता को बडावा देगा।”