ARBAAZ KHAN GIRLFRIEND:- सलमान खान के बड़े भाई अरबाज़ खान इन दिनो खूब चर्चे में है । सुर्ख़ियों का कारण , 56 वर्ष के हो चुके अरबाज़ खान अब दूसरी शादी करने जा रहे है – इनका 21 साल का बेटा भी ही जो अब इस बारात में शामिल होने वाला है ।
अगर आप इस मामले को पूरे विस्तार से जानना चाहते है तो , हमारे साथ इस आर्टिकल के अंतः तक बने रहे ।
ARBAAZ KHAN GIRLFRIEND:-
बॉलीवुड के खान सलमान खान के भाई इस मामले को लेकर काफ़ी समय से सुर्ख़ियों में थे, लेकिन अब लगता है की शादी का डेट पूरी तरह से फ़िक्स हो चुका है ।
लेकिन लोगों के मन में सवाल यह है, की बॉलीवुड के भाई सलमान खान की भाभी है कोन , आख़िर कोन अरबाज़ खान की नई दुल्हन बनने जा रही है- चलिए तो जानते है पूरा मामला विस्तार :-
दोस्तों जो मिस्ट्री गर्ल अरबाज़ खान की दुल्हन बनने जा रही है, वो एक सेलिब्रिटी ओर मेकप आर्टिस्ट है।अरबाज़ खान की होने वाली बीवी का नाम शोरा खान है , शोरा खान फ़िल्म इंडस्ट्री से ही ताल्लुक़ रखती है ।शोरा खान ओर अरबाज़ खान की पहली मुलाक़ात आने वाली फ़िल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुयी थी – शोरा खान ओर अरबाज़ खान के बीच रिश्ते की शुरुआत वही से हुयी थी ।
। —अरबाज़ खान गर्लफ़्रेंड ( video credit official channel )
शोरा रवीना टंडन की प्रोफेशनल मेकप आर्टिस्ट है – पटना शुक्ला फ़िल्म में रवीना टंडन लीड रोल में है ।
सुर्ख़ियों के हवाले से पता चलता है की दोनो की शादी की डेट फ़िक्स हो चुकी है –
बात करे अरबाज़ खान की तो उनकी उम्र 56 वर्ष के लगभग है , उनकी पहली शादी मलाइका अरोड़ा के साथ हुयी थी, दोनो का 2017 में तलाक़ हो चुका है ।
—अरबाज़ खान गर्लफ़्रेंड ( video credit official channel )
अरबाज़ ओर मलाइका का एक 21 साल का बेटा भी है – जिसका नाम अरहान खान है ।हाल ही में अरबाज़ खान का जॉर्जिया एंड्रियानी से ब्रेकप भी हुआ है – सूत्रों के हवाले से पता चलता है की अरबाज़ अपने इस रिश्ते तो लेकर काफ़ी सीरियस है – हालाँकि अफ़ेयर की खबर पर एक्टर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है ।